भारत Vs बांग्लादेश : अक्षर पटेल को लगातार दो बॉल पर विकेट

खेल

चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदोय और जाकिर अली क्रीज पर हैं। अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने तंजीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम (शून्य) को आउट किया। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। मोहम्मद शमी ने मेहदी हसन मिराज (5 रन) और सौम्य सरकार (शून्य) भी आउट किया। हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को पवेलियन भेजा।