‘पत्नी चली गई मायके, लाने के लिए छुट्टी चाहिए’, बाबू का लेटर वायरल

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक बाबू का छुट्टी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई चिट्ठी वायरल हो रही है. इस चिट्ठी में प्रेमनगर के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात बाबू शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगी गई है, प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर हुए तकरार के बाद नाराज होकर मायके चली गई थी.

इस चिट्ठी में बाबू शमशाद अहमद ने लिखा, ‘पत्नी से प्यार और मोहब्बत की बात को लेकर कुछ विवाद था. इसके बाद पत्नी, बड़ी बेटी और अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है. इससे मैं मानसिक रूप से आहत हूं. मुझे उसे मायके से मनाकर वापस लाने के लिए गांव जाना है. कृपया छुट्टी स्वीकार करें.’ बताया जा रहा है कि बाबू की छुट्टी मंजूर कर ली गई है.

बाबू शमशाद अहमद ने कोई और कारण बताकर छुट्टी के लिए कई दिन पहले आवेदन किया था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं मिल रही थी. इसके बाद उसने सच्चाई बताते हुए चिट्ठी लिखी. इसके बाद यह चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो गई. अब शमशाद अहमद को छुट्टी मिल गई है और वह अपने पत्नी के मायके चले गए हैं.

इससे पहले बलिया जनपद में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की छुट्टी का आवेदन वायरल हो गया था. इसमें सिपाही ने अपने अधिकारी को लिखा है कि शादी को सात महीने हो गए हैं, अभी तक कोई ‘खुशखबरी’ नहीं मिली है, इसलिए 15 दिन का अवकाश देने की कृपा करें. जिले की डायल 112 में तैनात गोरखपुर के सिपाही ने यह आवेदन दिया था.

इस प्रार्थना पत्र में जवान ने अपने अधिकारी को लिखा है, ‘महोदय, प्रार्थी की शादी को सात महीने हो गए. अभी तक खुशखबरी नहीं मिली. मैडम (पत्नी) ने डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा ली है और उसके साथ रहना है. प्रार्थी घर पर निवास करेगा. अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 15 दिन की EL (अर्जित अवकाश) देने की कृपा करें. आपकी महान कृपा होगी.’