डायरेक्टर की मौत के 25 दिन बाद पत्नी ने छोड़ी दुनिया

मनोरंजन

K Vishwanath’s wife Jayalakshmi Passed Away: साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर आ रही है. दिग्गज दिवंगत फिल्ममेकर के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है. विश्वनाथ की पत्नी ने रविवार को अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है. उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

सबसे दुख की बात ये है कि जयलक्ष्मी के निधन से करीब 25 दिन पहले ही उनके पति और दिग्गज फिल्ममेकर के विश्वनाथ का भी निधन हो गया था. पति की मौत के चंद दिनों बाद ही पत्नी के यूं दुनिया से रुख्सत हो जाने से हर कोई उदास है.

जयलक्ष्मी के निधन से साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भी गहरा सदमा लगा है. चिरंजीवी कुछ दिनों पहले जयलक्ष्मी से मिले थे, उस वक्त की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.