7 साल की बेटी के सामने पत्नी की हत्या, आरोपी ने भी की खुदकुशी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 7 साल की बेटी के सामने व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अब उसकी भी लाश मिली है। आरोपी ने भी पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली है। ऐसे में बच्ची के सिर से माता-पिता दोनों का साया उठ गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।