छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी का निधन हो गया। रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार देर रात निधन हो गया। 72 वर्षीय कमला देवी साहू पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थीं, उनके निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें, ईश्वर से प्रर्थाना की है। पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं ताम्रध्वज जी समेत समस्त साहू परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
पूर्व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।@tamradhwajsahu0
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 9, 2024
पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी, भाभी कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार दुखद है.
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर समस्त परिवारजनों को आघात सहने की शक्ति दे, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
ॐ शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 9, 2024