ओलिंपिक में गोल्ड-मेडल जीतने पर छत्तीसगढ़ सरकार 3 करोड़ देगी, सरेंडर्ड नक्सलियों को ही मिलेगा घोषित इनाम

छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के साथ कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम ने ओलंपिक के विजेताओं के लिए 3 करोड़ की सम्मान राशि का ऐलान किया है. बस्तर ओलंपिक के संभाग स्तरीय खेलों के शुभारंभ के अवसर पर सीएम साय ने प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में स्वर्ण और रजत जीतने वाले खिलाड़ियों के को सम्मान राशि के रूप में 3-3 करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ सम्मान राशि देने की घोषणा की है.

सीएम ने कहा कि बस्तर ओलंपिक के विजेता बस्तर के खिलाड़ी ओलंपिक में विकास के मॉडल होंगे. भविष्य में भी जीतकर पदक लेकर आएं, इस दिशा में सरकार बस्तर के युवाओं को बेहतर अवसर और प्रशिक्षण दिलाएगी. वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ओलंपिक खेलों में राज्य के खिलाड़ी स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर आएंगे तो उन्हें सरकार 3-3 करोड़ व 2 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. बस्तर के गांव-गांव में विकास की धारा पहुंचे, इस दिशा में सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. यही कारण है कि अब बस्तर शांति-समरसता और समृद्धि की ओर लगातार बढ़ रहा है.

सीएम ने आगे बताया कि सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि बस्तर ओलंपिक में नुवा बाट के प्रतिभागी भी शामिल हैं, जिनमें नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सली शामिल हैं. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज पद्मश्री मैरी कॉम ने कहा कि बस्तर के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं और जीत भी हासिल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने बस्तर के खिलाड़ियों को कठिन परिश्रम और धैर्य के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *