इंदौर : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आकाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो आकाश विजयर्गीय के पारिवारिक आयोजन का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आकाश विजयवर्गीय के साथ उनकी पत्नी भी डांस करतीं हुई नजर आ रही है।
इंदौर से भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ 'सैंया सुपरस्टार' गाने पर एक पारिवारिक कार्यक्रम में डांस कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय के गाने का वीडियो भी सामने आया है। pic.twitter.com/6RZTTUHibY
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 23, 2022
बता दें कि कुछ समय पहले ही आकाश विजयवर्गीय का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो जी हां मैं हूं खलनायक गाने पर डांस करते हुए नजर आए थे। ये अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर का, जब भाजपा ने फन पार्टी का आयोजन किया था। इसमें विधायक ने क्षेत्र की जनता और बच्चों को आमंत्रित किया गया था।
पार्टी में गाने भी चल रहे थे, जिस पर सभी लोग थिरक रहे थे। इसी दौरान खलनायक हूं मैं गाना बजाया गया और जिस पर विधायक आकाश विजयवर्गीय जमकर थिरके।