मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक गर्भवती महिला को जेसीबी मशीन की मदद से अस्पताल लिए ले जाया गया। इलाके में भारी बाढ़ के कारण एम्बुलेंस उसके घर नहीं पहुंच पाई। यह घटना नीमच जिले के रावतपुरा गांव की है जहां भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय विधायक की देखरेख में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जेसीबी मशीन की व्यवस्था की थी।
दरअसल नीमच के बेसदा की गीता बाई को प्रसव पीड़ा हो रही थी। पुलिया पर पानी होने के कारण एंबुलेंस नदी के दूसरी ओर नहीं जा सकी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने एक जेसीबी की व्यवस्था की जिसके माध्यम से प्रसूति और परिजन सुरक्षित रूप से नदी पार कर गए। इसके बाद एंबुलेंस से उसे मानसा सरकारी अस्पताल भेजा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ।
नीमच के बेसदा की रहने वाली गीता बाई प्रसव पीड़ा में पुलिया पर पानी होने की वजह से एंबुलेंस नदी के दूसरे पार नही जा सकी ऐसे में उन्हें जेसीबी में बिठाकर सुरक्षित नदी पार कराई गई, किनारे पहुंचने पर उन्हें एंबुलेंस से मनासा सरकारी अस्पताल भेजा गया @ndtv @ndtvindia pic.twitter.com/IJw91C2Yya
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 25, 2022
प्रदेश में हो रहीं भीषण बारिश के बाद ऐसी घटनाएं कई जिलों से सामने आई। जहां अपनी जान को जोखिम में डाल लोगों की मदद की गई। नदी और उफनते हुए नालों को पार करने में लिए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ा। ऐसी ही एक घटना रीवा जिले में सामने आई। हालांकि, बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में देरी के कारण महिला ने ऑटो-रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया।
बता दें कि नीमच, मंदसौर और रतलाम में कम तीव्रता के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। पिछले दो दिनों में 4,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 2,100 अन्य लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बचाया गया है।