फ्लाइट का सफर बेहद आरामदायक होता है, शायद इसीलिए लोग ट्रेन से ज्यादा फ्लाइट में सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर फ्लाइट के ऐसे-ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर यही सोचेंगे कि फ्लाइट में सफर करना भी अब ट्रेन जैसा ही हो गया है. फ्लाइट में कभी कोई किसी को थप्पड़ मार देता है, तो कभी कोई किसी के ऊपर पेशाब कर देता है. लेकिन, अब जो हुआ वो तो इन सबसे ज्यादा अजीब है एक महिला विमान के ऊपरी हिस्से में जहां सामान रखा जाता है, वहां लेटकर सोते हुए नज़र आ रही है.
यह घटना साउथवेस्ट एयरलाइंस की है, जहां फ्लाइट में यात्रा कर रही एक यात्री की हरकत से लोग उस समय हैरान रह गए, जब उसे विमान के ओवरहेड डिब्बे में लेटकर सोते हुए देखा गया. अगर संभव हो तो इसे दोबारा पढ़ें, लेकिन यह सच है क्योंकि यह वीडियो एक टिकटॉक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया था जो 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और तेजी से वायरल हो रहा है. टिकटॉक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “साउथवेस्ट एयरलाइंस वाकई बेपरवाह है”, जिसमें महिला को ओवरहेड डिब्बे में लेटे हुए देखा गया था. इस दौरान सहयात्री उसे देखकर खूब मजे ले रहे थे