महाराष्ट्र : मुंबई एयरपोर्ट पर केन्याई महिला गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सोना बरामद

राष्ट्रीय

मुंबई एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक महिला को गिरफ्तार किया है. उस महिला के पास 3.464 किलोग्राम सोना मिला है. जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ 63 लाख रुपये बताई जा रही है.

गिरफ्तार महिला का नाम सहारा मोहम्मद उमर है, जो केन्या की नागरिक है. आरोपी महिला रविवार सुबह केन्या एयरवेज की फ्लाइट से नैरोबी से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. महिला ने अपने कपड़े में सोने की धातु छिपा रखी थीं और कुछ सोना अपने शरीर पर पहन रखी थी.