देर तक सोती बेटियों को जगाने के लिए महिला ने बुलाया बैंड, Video Viral
एक महिला ने अपनी सोती हुई बेटियों को जगाने का अनोखा तरीका निकाला है सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं लड़कियां बिस्तर से उठने से मना कर रही हैं. जब बेटियों ने उठने से मना कर दिया तो लास्ट में महिला ने बैंड बुलवाया, और उनके रूम में लेकर गई. इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. स्थानीय संगीतकारों को ढोल और तुरही के साथ घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.
बैंड वाले सीधे बच्चों के बेडरूम की ओर जाते हैं, जहां लड़कियां अभी भी अपने कंबलों के नीचे गहरी नींद में सो रही हैं. जैसे ही बैंड बजना शुरू होता है, मां पास में खड़ी हो जाती है और वह काफी खुश हो रही है. बताया जाता है कि महिला ने अपनी बेटियों को देर तक सोने का सबक सिखाने के लिए इस बैंड को काम पर रखा था.
बैंड जोर-शोर से पारंपरिक धुनें बजा रहा था, लेकिन बेटियां काफी शोर से जागकर सॉक्ड् और परेशान दिख रही थीं. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे काफी मजेदार बताया. एक यूजर ने लिखा- “यह तो अगले स्तर की पेरेंटिंग है! बैंड का समर्पण बेजोड़ है, और बच्चों की प्रतिक्रियाएं अनमोल हैं.
The mother called a band to wake up the kids who were sleeping late in the morning. pic.twitter.com/U3b1A67oju
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2025
एक यूजर ने लिखा- जब पूरा बैंड हो तो अलार्म घड़ी की क्या जरूरत?” एक और यूजर ने लिखा, “इससे मेरी सुबह और भी बेहतर हो गई.”
