रायपुर : तेलाबांधा इलाके में एक महिला से ऑनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात ने शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर 41 हजार रूपए को धोखे से ले लिए। पुलिस ने 318-4 का मामला दर्ज किया है। समृद्धि अपार्टमेंट अवंतिविहार कालोनी निवासी विनिता श्रीवास्तव ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि नव महीने पूर्व उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से फोन आया था। जिसमें अज्ञात ने खुद को शेयर मार्केट एजेंट बता कर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने पर डबल फायदा होने की बात कही। और उसके वॉटसअप के माध्यम से अन्य लोगों को जूड़े होने की बात कर ग्रुप में जोड़ दिया। जहां पर शेयर मार्केट से जूड़े लोगों का प्रॉफिट लाइव अपडेट दिखाया गया।
इस पर आरोपी ने अन्य नम्बर से आटोमिक चार्ट एप का लिंक भेजा। विनिता श्रीवास्तव उसके झांसे में आ गई और उसके भेजे गए लिंक पर मांगी गई पूरी जानकारी दे दी। इसके बाद आरोपी ने विनिता का डीमेट अकाउंट खोल कर पैसा जमा करने को कहा जिस पर उसने उसके दिए गए खाता पर बलग-अलग किस्तों में 41 हजार रूपए जमा करा दिए। इसके बाद विनिता को मैसेज के माध्यम से उसका शेयर में मार्केट प्रॉफिट कमीशन भी दिया जाता रहा। कुछ दिन बाद आरोपी ने अन्य नम्बर से मैसेज कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए और पैसा इन्वेस्ट करने पैसों की मांग की। जिसके बाद विनिता श्रीवास्तव ने फोन पे और अन्य माध्यम से पैसा भेज दिए। अब ठग उसे अपनी बातों में उलझा कर रखा और एकाउंट सीज होने और अन्य बातों का झाांसा देकर पैसों की मांग करने लगा। जिस पर विनिता श्रीवास्तव को ठगी होने का शक होने पर उसने मंगलवार शाम तेलीबांधा थाना जाकर ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।