भोजपुरी सिनेमा के सितारे रवि किशन को मुंबई के कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. खुद को रवि किशन की बेटी बताने वाली 25 साल की महिला शिनोवा ने कुछ वक्त पहले एक्टर के डीएनए टेस्ट की मांग की थी. शिनोवा का कहना है कि वो रवि किशन की बेटी हैं. वो चाहती हैं कि किशन अपना डीएनए टेस्ट करवाएं, ताकि अगर वो झूठ बोल रही हैं तो ये साबित हो जाए. हालांकि अब मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट ने शिनोवा की इस अपील को खारिज कर दिया है. 25 साल की शिनोवा ने दावा किया था कि रवि किशन उसके बायोलॉजिकल पिता है. कोर्ट ने कहा कि रवि किशन और दावा करने वाली महिला शिनोवा कि मां का कोई परिवार संबंध नहीं था, ऐसे में ये कोई मामला नहीं बनता. अभी कोर्ट के पूरे आदेश को जारी नहीं किया गया है.
