कान में ब्लूटूथ इयरफोन फटने से बहरी हुई महिला…सुरक्षित रहने के लिए माने WHO की ये सलाह

अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय

तुर्की में एक महिला के कान में ईयरबड फट गया और वह हमेशा के लिए बहरी हो गई। यह घटना बताती है कि ईयरबड्स को यूज करते समय कितनी सावधानी बरतनी चाहिए और इससे होने वाले नुकसानों से किस तरह अपना बचाव करना चाहिए। ईयरफोन्स डेली रूटीन का एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से कान का पर्दा लगातार दबाव में रहता है और वक्त के साथ यह डैमेज भी बढ़ता जाता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, ईयरफोन्स का ज्यादा इस्तेमाल दुनिया भर में लाखों लोगों, खासकर युवाओं की सुनने की क्षमता को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा ईयरफोन्स के लगातार यूज से कान में इन्फेक्शन, कान में दर्द, सिरदर्द और नींद न आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। सावधानी है जरूरी ईयरफोन्स का इस्तेमाल करने के दौरान कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए जैसे कि आवाज को कम रखना, ईयरफोन्स को लगातार यूज न करना और बीच-बीच में ब्रेक लेना। इसके अलावा, अपने कानों का रेगुलर चेकअप भी करवाना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।