मतदान की खबरों के बीच एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के बलौदाबाजार जिले में वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची महिला की अचानक मौत हो गई है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई। मृतक महिला 60 वर्षीय सहोदरा है। घटना की पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में कसडोल पुलिस जुट गई है। महिला की मौत के पीछे हार्ट अटैक वजह बताई गई है।
बीजेपी उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में मतदान करने पहुंची एक बहन सहोदरा (60) के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें। साथ ही माताओं-बहनों समेत समस्त मतदाताओं से अनुरोध है कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा आप सभी से आग्रह करता हूं कि वरिष्ठ मतदाताओं को पंक्ति में प्राथमिकता दें।’