11 महीने की बेटी के साथ झील में कुदी महिला, बच्ची की मौत

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक महिला ने अपनी 11 महीने की अबोध बेटी के साथ झील में छलांग लगा सुसाइड करने का प्रयास किया. महिला को बचा लिया गया है लेकिन अबोध बच्ची की मौत हो गई है. घटना 15 अक्टूबर की है. महिला ने सुसाइड का प्रयास क्यों किया, इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नागपुर जिले के अंबाझरी थाना क्षेत्र के अंबाझरी इलाके में शनिवार की शाम एक महिला पहुंची. महिला की गोद में एक बच्ची भी थी जिसकी उम्र 11 महीने बताई जा रही है. महिला अंबाझरी झील के करीब पहुंची और अचानक अपनी अबोध बेटी को गोद में लिए-लिए ही झील के गहरे पानी में छलांग लगा दी.

महिला अंबाझरी झील के गहरे पानी में डूबने लगी. ये देखकर अंबाझरी झील के किनारे से गुजर रहे दो लोगों ने भी पानी में छलांग लगा दी. अंबाझरी झील में डूब रही महिला को गहरे पानी से निकाला. आम नागरिकों ने ही झील के गहरे पानी से 11 महीने की अबोध बच्ची को भी निकाला. घटना की सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी.

सूचना पाकर पुलिस टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अंबाझरी झील से निकाली गई महिला और उसकी बच्ची को आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. महिला की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. अंबाझरी झील में छलांग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश करने वाली महिला का उपचार चल रहा है.

महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 15 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े चार बजे की है. अधिकारी ने कहा है कि महिला को लोगों ने बचा लिया जबकि गहरे पानी में डूब जाने के कारण 11 माह की बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसे में मौत का मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महिला ने 11 माह की अबोध बच्ची के साथ सुसाइड का प्रयास क्यों किया, इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि, लोग घरेलू कलह के कारण महिला की ओर से इस तरह का कदम उठाए जाने की आशंका जता रहे हैं.