झारखंड के पलामू जिले में 18 दिनों से लापता युवक नयन सिंह का शव पुलिस ने एक गड्ढा खोद कर बरामद कर लिया है. इस हत्या को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है वो आपको हैरान कर देगा. युवक को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी प्रेमिका ने मौत के घाट उतारा था. इसके बाद हत्या की आरोपी प्रेमिका ने अपने प्रेमी के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गड्ढे में दफना दिया था.
अब पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मृतक नयन सिंह के शव को बरसैता नदी के किनारे जेसीबी से खुदाई कर बरामद कर लिया है. शव को छतरपुर पुलिस ने बरामद कर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भेज दिया जहां उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इसके बाद उसे शव को रांची के रिम्स अस्पताल में भेजा गया है. 17 दिन से दफन रहने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया था.
दरअसल नयन का प्रेम प्रसंग रूदवा के चंदीप भुइयां की पत्नी शोभा देवी के साथ चल रहा था. शोभा की शादी 2018 में चंदीप के साथ हुई थी. चंदीप और नयन दोनों जेसीबी चालक हैं. नयन का चंदीप के घर आना-जाना लगा रहता था. इसी क्रम में नयन का उसकी पत्नी के साथ प्रेम संबंध हो गया और दोनों ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया. प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी चंदीप और उसके घरवालों को हुई तो शोभा के पति और भाई ने मिलकर नयन की हत्या की योजना बनाई.
बहला फुसलाकर बुलाया, फिर हत्या कर दफना दिया शव
इसके बाद बीते 22 जून को शोभा का भाई बहला फुसलाकर नयन को अपने साथ बरसैता लेकर आया और हत्या कर उसे नदी किनारे दफना दिया. घरवालों की खोजबीन के बाद भी नयन का कोई अता-पता नहीं चला तो नयन के परिजनों ने 23 जून को छतरपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिर हत्या की जानकारी मिलने पर 4 जुलाई को उन्होंने शोभा और उसके पति पर नामजद एफआईआर करा दी.
छतीसगढ़ के रायपुर से पकड़ी गई प्रेमिका
केस दर्ज होने के बाद शोभा अपने पति के साथ छतीसगढ़ के रायपुर भाग गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर छतरपुर पुलिस शोभा के पास रायपुर पहुंच गई. वहां से उसे हिरासत में लिया और लेकर छतरपुर पहुंची. सख्ती से पूछने के बाद शोभा ने हत्या का खुलासा कर दिया. इसके बाद छतरपुर पुलिस पाटन पुलिस के सहयोग से बरसैता घटनास्थल पर पहुंची और दंडाधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी के सहारे नदी किनारे से युवक का क्षत-विक्षत शव खुदाई करके बाहर निकाला.
प्रेमिका और उसका भाई गिरफ्तार
एसडीपीओ ऋषभ गर्ग ने इस हत्या को लेकर बताया कि पिछले महीने छतरपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. जांच के क्रम में कॉल रिकॉर्ड जब खंगाला गया तो पता चला कि लड़के का संबंध एक महिला से है.
जब उस महिला से पूछताछ की गई तो पता चला कि लड़का उसे ब्लैकमेल कर रहा था. महिला ने उसे मिलने के बहाने बुलाया. महिला और उसके चचेरे भाइयों ने उसे समझाने की कोशिश की तो झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद महिला और उसके भाइयों ने उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में नयन सिंह की प्रेमिका और उसके भाई पंकज कुमार भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है.