दाढ़ी बढ़ाने का चलन पुरुषों में काफी फेमस है. आजकल नौजवानों में लंबी दाढ़ी का शौक देखते ही बनता हैं. इसके लिए लड़के क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग अलग डिजाइन, तो कुछ दाढ़ी में कलर करवाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं, लेकिन हाल ही में एक 38 वर्षीय महिला लंबी दाढ़ी की वजह से चर्चा में है, जिन्होंने लंबी दाढ़ी की वजह से ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है
38 वर्षीय महिला इस महिला का नाम एरिन हनीकट है, जो कि अमेरिका के मिशिगन की रहने वाली हैं. एरिन हनीकट लगभग 2 वर्षों में अपनी 11.81 इंच (29.9 सेमी) दाढ़ी बढ़ाकर सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि, पिछला रिकॉर्ड 75 वर्षीय विवियन व्हीलर (अमेरिका) का था, जिनकी दाढ़ी 25.5 सेमी (10.04 इंच) है. बताया जा रहा है कि, एरिन की दाढ़ी पूरी तरह से नेचुरल है, इसके लिए वह कोई हार्मोन या सप्लीमेंट नहीं ले रही हैं