लंबे नाखूनों का रिकॉर्ड है इस महिला के नाम, लंबाई करती है सभी को हैरान

रोचक

अमेरिका के मिनेसोटा की डायना आर्मस्ट्रांग को महिलाओं के अब तक के सबसे लंबे नाखूनों के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया. यदि उसके सभी 10 पंजों को एक कतार में रखा जाए तो उनकी कुल लंबाई 13 मीटर से अधिक मापी गई होगी. यह लंबाई तब की है जब उन्हें 2022 में यह सम्मान दिया गया था.

आर्मस्ट्रांग ने 1997 में अपने नाखून काटना बंद कर दिया. उसके पंजे अब आसानी से फर्श तक पहुंच जाते हैं और वह नियमित रूप से उन्हें अलग-अलग रंगों में रंगती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने आर्मस्ट्रांग की कहानी साझा करते हुए लिखा, “डायना के नाखूनों की कुल लंबाई एक मानक पीली स्कूल बस से अधिक लंबी है! डायना 27 वर्षों से अधिक समय से अपने नाखून बढ़ा रही है!”