बस में छेड़छाड़ करने वाले शराबी को महिला ने जड़े 25 थप्पड़… VIDEO

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के पुणे में एक शराबी ने भरी बस के अंदर नशे की हालत में एक महिला के साथ छेड़खानी कर दी। महिला को इस बात का जैसे ही आभास हुआ, वह पलटकर उस शख्स पर तुरंत थप्पड़ें बरसाने लगी। महिला ने 2 मिनट में करीब 25 थप्पड़ उस शख्स को जड़ दिए। फिर बस वाले को बस थाने की ओर मोड़ने को कहा। दनादन थप्पड़ पड़ते ही शराबी को उतर गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में माराठी भाषा बोलते हुए शख्स पर थप्पड़ बरसाए जा रही है। एक के बाद एक महिला ने देखते ही देखते अगले दो मिनट तक उस शराबी को 25 थप्पड़ मारे। इस दौरान वह महिला शराबी को नशे की हालत में बस में चढ़ने को लेकर भी उसे खूब खरी-खोटी सुनाई। वीडियो में उस शराबी को महिला से पिटते और उससे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शराबी को “दीदी माफ कर दो… दीदी माफ कर दो…” कहते हुए सुना जा सकता है। इसके बाद वह महिला उस बस कंडक्टर को बस पुलिस थाने की ओर ले चलने को बोलती है और साथ में कंडक्टर को बस में ऐसे शराबियों को चढ़ने देने के लिए भी खूब सुनाती है। जब शराबी पुलिस थाने की बात सुनता है तो वह डर जाता है और महिला के सामने उसे छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाने लगता है।