रायपुर : 65 वर्षीय महिला ने ज्वेलरी शॉप से चुराई सोने की चेन, हिसाब में फंसी तो पुलिस ने पकड़ा

क्षेत्रीय

रायपुर में एक ज्वेलरी शॉप से ​​सोने की चेन चोरी करने का वीडियो सामने आया है। 65 साल की महिला ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। 12 ग्राम वजनी चेन की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। घटना पुरानी बस्ती थाना इलाके की है। वारदात 18 अगस्त को शाम 7 बजे के करीब हुई। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है। अश्विनी नगर में अरिहंत ज्वेलर्स नाम की दुकान है, जहां पर 65 साल की चूड़ी लाइन गोल बाजार निवासी उषा किरण गुप्ता पहुंची थी। लाल साड़ी पहनी महिला पहले दुकान के काउंटर में इधर-उधर घूमती रही इसके बाद ग्राहकों के बीच से पहुंचकर खुद भी सोने की चेन देखने लगी कुछ देर तक चेन देखने के बाद वह एक सोने की चेन उठाकर दूसरे हाथ में छिपा लेती है। दुकानदार दूसरे ग्राहकों को गहने दिखाने में व्यस्त रहता है जिसके कारण उसका ध्यान महिला पर नहीं पड़ता। इसी बीच महिला चालाकी से सोने की चेन को कपड़े में छिपा लेती है। इसके बाद भी महिला कुछ देर दुकान में रुकती है और दूसरे काउंटर में जाकर कुछ और जेवरात देखती है इसके बाद वह बिना कुछ लिए दुकान से निकल जाती है। चोरी की वारदात के बाद 2 दिनों बाद जब ज्वेलरी दुकान के मालिक संतोष कुमार जैन ने हिसाब-किताब किया। इस हिसाब में गहने और रुपए में अंतर दिखा जिसपर उसने CCTV फुटेज देखा। इस फुटेज में एक महिला चोरी करते हुए नजर आई जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिला उषा किरण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।