यूपी : अलीगढ़ में रहने वाली एक महिला को उसके ही ससुरालियों ने सार्वजनिक तौर पर पेड़ से बांध दिया और मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है पेड़ से बंधी हुई रोती-बिलखती रही उसके आसपास गांव की अन्य महिलाएं-बच्चे भी बैठे हुए हैं. मायके से पहुंचे परिजनों ने उसको मुक्त कराया. क्वार्सी थाना पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोप है कि महिला को उसके ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और उसके देवर और ससुर गलत नीयत से छेड़खानी किया करते थे. विरोध करने पर सजा के तौर पर उसे पेड़ से बांधकर प्रताड़ित किया गया. क्वार्सी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 11 फरवरी 2023 को अतरौली के गांव सूरतगढ़ के महेश के साथ हुई थी. पीड़िता के अनुसार, शादी में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल वाले बाइक लाने का दवाब बनाने लगे और उत्पीड़न करने लगे. इस बीच पिता बाइक नहीं दे पाए और उनकी मृत्यु हो गई. इन सबके बीच देवर और ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. 6 जून को ससुराल वालों ने गांव में पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की. मायके वालों ने पहुंचकर किसी तरह मुक्त कराया और अपने साथ अलीगढ़ ले आए. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने ने कहा- ये लोग गाड़ी के लिए मारते हैं कि बाइक दिलवाओ अपने पापा से. जबकि, पापा ने शादी में 5-6 लाख खर्च किया था. इस टेंशन में पापा भी चल बसे. अब मुझे पेड़ से बांधकर मारा. किसी दिन जान से मार देंगे. इसमें सास, देवर, ससुर और चाचा सब मिले हुए हैं थाना क्वार्सी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के अनुसार अभियोग पंजीकृत कर लिया है एवं अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु टीम गठित कर दी है
