उत्तर प्रदेश के नोएडा में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली महिला मैनेजर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला नोएडा के सेक्टर-100 का है. जानकारी के मुताबिक, महिला की पहचान 28 साल की अंजली कौशिक के रूप में हुई. वह सेक्टर-100 में पति और ससुराल वालों के साथ रह रही थी. अंजली मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली थी.
अंजली नोएडा में स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात थी. शुक्रवार को उसका शव घर पर फंदे पर लटकते हुए मिला. ससुराल वालों के मुताबिक, अंजली उनके साथ घर पर ही थी. वह रेस्ट करने की बात कहकर कमरे में चली गई. काफी देर तक जब बाहर नहीं आई तो ससुराल वालों ने दरवाजा खटखटाया.
अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो वे लोग परेशान हो गए. उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो होश उड़ गए. अंजली का शव फंदे से लटका हुआ था. ससुराल वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
ससुराल वालों ने बताया कि 4 साल पहले अंजली ने दीपक से लव मैरिज की थी. अंजली के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे. जिसके कारण अंजली अपने माता-पिता के साथ संपर्क में नहीं थी. ना ही वे लोग उससे कोई संपर्क करते थे. इस वजह से वह काफी परेशान रहती थी.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है. अंजली के पति से भी पूछताछ की जा रही है.
नोएडा से सुसाइड के और भी मामले आए सामने
इससे पहले बिसरख क्षेत्र के एक सोसायटी में रहने वाले कस्टम अधिकारी 45 वर्षीय शिरीष प्रधान ने 25 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा नोएडा से आत्महत्या के और भी मामले सामने आये थे. ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाली रोली ने मानसिक तनाव के चलते घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले पंकज रावत पुत्र प्रदीप रावत निवासी सेक्टर 93 ने भी मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा, सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले छात्र रजनीकांत ने भी प्रेम में असफल होने के चलते घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.