तमिलनाडु के त्रिची में रोगटे खड़े करने वाली घटना हुई है. यहां पर सड़क किनारे चल रही महिला को कार ने उड़ा दिया. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कार महिला को टक्कर मारती दिख रही है और फिर आगे खड़े लोगों पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की गई. मगर, लोगों ने सतर्कता के चलते उनकी जान बच गई. वहीं, कार की चपेट में आने वाली महिला की मौत हो गई है. वह निजी कॉलेज में सफाईकर्मी थी.
दरअसल, घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. रूबी नाम की महिला निजी कॉलेज में सफाई का काम किया करती थी. अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस घर की तरफ लौट रही थी.
घटना की जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि रूबी सड़क किनारे पैदल-पैदल चली जा रही है. इसी दौरान आसमानी रंग की कार उसके पीछे से आती है और रूबी को टक्कर मार देती है. कार की टक्कर से रूबी हवा में उछल जाती है और करीब 15-20 फीट दूर जाकर गिरती है.
रूबी की हुई मौत
वहीं, कार रूबी को टक्कर मारने के बाद दूसरे लोगों को भी कुचलने की कोशिश करती है, लेकिन लोगों संभल जाते हैं और कार की चपेट में आने से बच जाते हैं. 10 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि टक्कर मारने के बाद कार थोड़ी दूरी पर जाकर रुक जाती है. मौके पर मौजूद लोग रूबी की तरफ दौड़ते हुए नजर आते हैं.
हादसे के बाद रूबी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. मगर, उसकी वहां पर मौत हो जाती है. मामले में रूबी के पति अरोकियाम ने थिरुवेराम्बुर पुलिस थाने में सीनिवासन नाम के व्यक्ति पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पत्नी की हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.