दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और गुजरात समेत उत्तर-पश्चिम राज्यों में इस मानसून जमकर बारिश हो रही है। दिल्ली में अब तक सामान्य से 45% अधिक बारिश हुई है। वहीं गुजरात में 90% से ज्यादा पानी बरसा है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में जमकर बारिश हो रही है। हालांकि सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तेलंगाना है। यहां के कई जिलों में 15 फीट तक पानी भर गया है।
तेलंगाना के भदाद्रि कोट्टागुदम जिले में एक महिला पुल पार करते समय बह गई। वहीं, मुलुगु में मुटियाला धारा जल प्रपात के पास फंसे 160 टूरिस्ट्स को NDRF ने रेस्क्यू किया। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गुरुवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते मुंबई के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों को 27 जुलाई के लिए बंद कर दिया गया है।
इन राज्यों में तेज बारिश होगी: जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश।
इन राज्यों में हल्की बारिश होगी: झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
बाढ़ के पानी मे बह गए माँ बेटी, लोग खड़े देखते रह गए
तेलंगाना के भद्रादि जिले में कल पामलेरू नदी के बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया। उफनती नदी में महिलाओं के समूह ने पार करने का जोखिम उठाया, जिसमें माँ बेटी बह गए। बेटी को बचा लिया गया माँ लापता है :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/HicNIBXhOb
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) July 27, 2023