घूस लेते पकड़ने वाली टीम को ही देने लगी घूस, महिला इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

राष्ट्रीय

बिहार : महिला पुलिसकर्मी को बिजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया तो विजिलेंस की टीम के सामने छोड़ देने की विनती करने लगी। काफी देर तक महिला पुलिसकर्मी विजलेंस की टीम के साथ मामला रफा दफा करने की कोशिश में लगी रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ, मैडम तो कैमरे के सामने पकड़ी गईं थीं।
मामला बिहार के वैशाली का है। यहां एक महिला पुलिसकर्मी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। विजिलेंस की टीम ने जब पकड़ा तो वह सेटिंग करने की कोशिश करने लगी लेकिन सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। महिला पुलिसकर्मी ने यह भी कहा कि मैंने कोई रिश्वत नहीं ली है। विजलेंस की टीम के सामने गिड़गिड़ाते हुए महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरे घर का गैस ऑन है, बंद करना है। टीम के लोगों ने हिदायत दी कि हम आपके साथ है। चुपचाप हमारे साथ चलिए। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने विजिलेंस की टीम को मैनेज करने की कोशिश की लेकिन ऐसा ही नहीं पाया।