कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की लाश मिली है। महिला की लाश नहर में मिली है। बताया जा रहा है की महिला दो दिन से लापता थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शॉ को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला हत्या का है या आत्महत्या इसकी जांच में पुलिस जुट चुकी है। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दर्री थाना क्षेत्र के अमन नगर में बबलू गुप्ता रहता है। उसकी पत्नी सुरेश्वरी गुप्ता (35) हर दिन सुबह टहलने के लिए जाती थी। 2 दिन पहले 28 अक्टूबर को भी वो सुबह 6 बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, लेकिन फिर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
अगले दिन रविवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया। पुलिस अपने स्तर पर महिला की तलाश में जुटी थी। इधर मंगलवार को नहर के गेट नंबर- 3 में महिला की लाश फंसी हुई देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की जानकारी मिलते ही परिजन भी नहर के पास पहुंचे, तो किनारे पर सुरेश्वरी की चप्पल और कपड़े वहां पड़े हुए मिले।
पुलिस ने नगर सेना के गोताखोरों को नहर में उतारा और लाश बाहर निकलवाई। परिजनों ने महिला की शिनाख्त सुरेश्वरी के रूप में कर दी है। शव को मंगलवार शाम पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया।
पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि मामला आत्महत्या का है या फिर हादसे का। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजहों का खुलासा हो सकेगा। इसके साथ ही पुलिस महिला के पति और परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है।