मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला सीट पर बैठी हुई हैं, वहीं वह बगल वाली सीट पर उनका बैग रखा हुआ है. दूसरी महिला आती हैं और वह सीट पर बैठने की बात कहती हैं. इसी बात पर दोनों में नोकझोंक हो गई. एक और महिला का बैग भी सीट पर रखा दिख रहा है.
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो pratibha.sharma_09 नाम की यूजर ने शेयर किया. वीडियो को 4 लाख यूजर लाइक कर चुके हैं. वहीं डेढ़ करोड़ लोगों ने इस वीडियो को देखा है.
इंस्टाग्राम यूजर pratibha.sharma_09 ने वीडियो का कैप्शन लिखा-‘ इन मैडम जी को मेट्रो में बैग रखने के लिए भी सीट चाहिए.’ इस वीडियो में दिख रहा है कि पीली-सफेद साड़ी पहने हुए महिला बैठी हुई हैं, उनकी बगल वाली सीट पर बैग रखा हुआ है. इसी बीच दूसरी महिला आती हैं और वह खाली जगह बैठने के लिए कहती हैं.
View this post on Instagram
पहले से बैठी हुई महिला कहती हैं, ‘हमारे पास सीट नहीं है, सॉरी… आपको जहां सीट दिखती है वहां बैठ जाओ.’ दूसरी महिला सीट पर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन पहली महिला उनसे कहती हैं कि मेरे ऊपर मत बैठो, कम से कम.
दूसरी महिला कहती हैं-आप सीट रिजर्व नहीं कर सकतीं, इस पर तपाक से पीली-सफेद साड़ी वाली पहली महिला कहती हैं- क्यों नहीं कर सकती? गोदी में तो नहीं बैठा सकती इन्हें? दोनों की बहस होता देख एक और महिला ने भी पीली-सफेद साड़ी वाली महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं. इसी बीच दूसरी महिला ने CRPF को बुलाने की बात कही.
प्रतिभा ने कमेंट सेक्शन में दावा किया- वीडियो में दूसरी महिला जो बर्गर खा रही हैं, वह भी पीली साड़ी पहने महिला के साथ थी. वहीं कई यूजर्स ने मेट्रो में बर्गर खा रही महिला पर भी सवाल उठाए, यूजर्स ने कहा कि मेट्रो के अंदर खाना कैसे खा सकते हैं?
वहीं इस वीडियो पर कई यूजर्स ने पीली-सफेद साड़ी पहने महिला की जमकर आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि चाहें महिला हो या पुरुष… किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है. दूसरे यूजर्स ने भी सीट पर बैठी महिला के व्यवहार पर सवाल उठाए. वहीं कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन भी दिए. मेट्रो में सीट को लेकर महिलाओं में हुई भिड़ंंत