गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगी महिला फाइटर पायलट…

राष्ट्रीय

गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर है. इसी बीच भारतीय वायु सेना पीआरओ विंग कमांडर ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला फाइटर पायलट गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट का हिस्सा होंगी. भारतीय वायु सेना ने बताया है कि 48 अग्निवीर महिलाएं गणतंत्र दिवस परेड 2024 में हिस्सा लेंगी.

कुल 51 विमान भाग लेंगे गणतंत्र दिवस परेड में IAF के विंग कमांडर मनीष ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस परेड में कुल 51 विमान भाग लेंगे जिनमें 29 लड़ाकू विमान, 8 परिवहन और 13 हेलीकॉप्टर और एक विरासत विमान शामिल होंगे. सी-295 परिवहन विमान पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की ओर से बताया गया कि सी-295 परिवहन विमान पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेगा. भारतीय वायुसेना 1971 में पाकिस्तान पर विजय के प्रसिद्ध टैंगेल एयरड्रॉप को भी दर्शाती नजर आएगी. इसमें एक डकोटा विमान और दो डोर्नियर टैंगेल फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे.