भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की है टीम इंडिया ने पहले ही मुकाबले में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। टीम ने 109 रन का टारगेट 14.1 ओवर में चेज कर लिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 85 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके रन चेज आसान बनाया। भारतीय गेंदबाजों ने दीप्ति शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान को 19.2 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट कर दिया। दांबुला में मिली इस जीत के साथ ही भारतीय लड़कियों ने 2022 में मिली पिछली हार का बदला भी ले लिया है। तब टीम इंडिया 13 रन से हरा गई थी। दीप्ति ने अपने कोटे के 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इतना ही नहीं, 18वें ओवर में एक रनआउट भी किया। इस ओवर में 3 विकेट आए थे। उन्होंने कप्तान निदा दार, तुबा हुसैन और नशरा सिंधू को पवेलियन भेजा। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मंधाना भारतीय टीम की टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 31 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 9 चौके के सहारे 145.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शेफाली ने 29 बॉल पर 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। शेफाली ने स्मृति के साथ 57 बॉल पर 85 रनों की साझेदारी की। रेणुका ने अपने आखिरी ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने सिदरा अमीन और सादिया इकबाल को आउट करके पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दीप्ति शर्मा के आखिरी ओवर में 3 विकेट आए। वे पाकिस्तानी पारी का 18वां ओवर लेकर आईं और 2 बल्लेबाजों को आउट किया। इतना ही नहीं, उन्होंने एक रनआउट भी किया। दीप्ति के इस ओवर से 2 रन आए।
एशिया कप में भारतीय महिलाओं की शानदार शुरुआत!
कल, अपने प्रारंभिक मैच में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान पर ज़बरदस्त जीत दर्ज़ करते हुए देश का मान बढ़ाया। इस बड़ी जीत पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई तथा अन्य मैचों की लिए शुभकामनाएँ।#WomensAsiaCup @BCCIWomensPL pic.twitter.com/U6BfUKqB2i
— Rohit Vishwakarma (@RohitVi72575367) July 20, 2024