महिला टी20 एशिया कप 2024 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल में बदलाव किया है इससे भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में भी बदलाव हुआ है. नए शेड्यूल के मुताबिक यह मुकाबला टूर्नामेंट के पहले दिन 19 जुलाई को खेला जाएगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई को प्राइम टाइम स्लॉट में भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबले से होगा. हालांकि. दोनों टीमों के बीच दिन का यह दूसरा मैच होगा. इससे पहले दिन में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा.
महिला टी20 एशिया कप 2024 का पूरा कार्यक्रम :-
तारीख समय टीम समय टीम
19 जुलाई 2 बजे यूएई बनाम नेपाल 7 बजे भारत बनाम पाकिस्तान
20 जुलाई 2 बजे मलेशिया बनाम थाइलैंड 7 बजे श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
21 जुलाई 2 बजे भारत बनाम यूएई 7 बजे पाकिस्तान बनाम नेपाल
22 जुलाई 2 बजे श्रीलंका बनाम मलेशिया 7 बजे बांग्लादेश बनाम थाइलैंड
23 जुलाई 2 बजे पाकिस्तान बनाम यूएई 7 बजे भारत बनाम नेपाल
24 जुलाई 2 बजे बांग्लादेश बनाम मलेशिया 7 बजे श्रीलंका बनाम थाइलैंड
25 जुलाई 2 बजे सेमीफाइनल -1 7 बजे सेमीफाइनल-2
28 जुलाई 2 बजे फाइनल