इंडिया और न्यूजीलैंड विमेंस के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज को इंडियन विमेंस ने 2-1 से जीत लिया है। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विमेंस टीम इंडिया की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने 100 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 59 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए। मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड विमेंस ने भारत को 233 रन का टारगेट दिया, जिसे इंडियन विमेंस ने 44.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी टीम की तरफ से ब्रूक हॉलिडे ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए। हन्नाह रोवे को 2 विकेट मिले। स्मृति मंधाना ने करियर का 8वां शतक जमाया 233 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय महिला टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और यस्तिका भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। सोफी डिवाइन ने यस्तिका को 35 रन पर आउट करके साझेदारी तोड़ी। स्मृति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे करियर का 8वां शतक लगाया। उन्होंने 100 रन बनाए। यस्तिका के आउट होने के बाद स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 115 बॉल पर 117 रन जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत ने अपने वनडे करियर की 18वीं हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 59 रन बनाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट रन आउट के रूप में गिरा। मैच के छठे ओवर में सूजी बेट्स ने कवर की तरफ ड्राइव किया। यहां खड़ी जेमिमा ने शानदार फील्ड करते हुए कीपर यस्तिका के पास थ्रो किया। सूजी बेट्स और जॉर्जिया पलिमर के बीच रन लेने को लेकर मिस कम्युनिकेशन हुआ और सूजी बेट्स रन आउट हो गईं। उन्होंने 4 रन की पारी खेली।