अद्भुत! बच्ची ने सुपरकंप्यूटर से भी तेज सॉल्व किए मैथ्स के टफ सवाल, वीडियो वायरल…देंखे

रोचक

गणित, एक ऐसा विषय है जिससे ज्यादातर लोग दूर भागते हैं. छोटी-छोटी कैलकुलेशन के लिए भी कैलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दिनों एक छोटी बच्ची के मैथ्स कैलकुलेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बच्ची मैथ्स की बड़ी-बड़ी डिजिट्स सेकंड्स में कैलकुलेट कर रही है. यह वास्तव में अविश्वसनीय है- वह चुनौतीपूर्ण गणितीय प्रश्नों को केवल सुनकर ही हल कर रही है.

भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त, एसवाई क़ुरैशी ने अपने ट्वीटर अकाउंट @DrSYQuraishi पर प्रतिभाशील भारतीय बच्ची का वीडियो शेयर किया है. लड़की के कारनामे के बारे में बताते हुए एसवाई कुरेशी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह एक भारतीय लडकी हैं जिन्होंने अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज गणितीय गणनाएं हल करके दुनिया को हैरान कर दिया है. गति पर ध्यान दें. Amazing.’

बता दें कि वीडियो को 792.1K से अधिक बार देखा गया है और कई ट्वीटर यूजर्स ने लड़की की प्रतिभा को सलाम किया है. एक यूजर्स ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि यह “अद्भुत और अकल्पनीय” है. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि मानव क्षमता की कोई सीमा नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि यह कैसा है, कौन-सा तरीका है, वैदिक गणित है क्या है यह?

बच्ची ने इस विधि से सॉल्व की मैथ्स की टफ कैलकुलेशन
वीडियो में एक लड़की को अबेकस गिनती का उपयोग करते हुए दिखाया गया है, जहां वह अपने हाथों से इशारा करके तेजी से गणित के सवालों का जवाब देती है. उसकी गति इतनी अद्भुत है कि इतने कम समय में कैलकुलेटर पर गणना दर्ज करना लगभग असंभव है. इस तकनीक में मानसिक रूप से अबेकस की कल्पना करना शामिल है, जो बच्चों को सिखाई जाने वाली एक विधि है, जो उन्हें मानसिक गणना करने में सक्षम बनाती है.

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लड़की से गणित के टफ से टफ कैलकुलेशन पूछते रहा है. आरोही और अवरोही संख्याओं के अनुक्रम से जुड़े प्रश्नों के बावजूद, जटिलता इसमें शामिल कई अंकों में है. बच्ची को इन जटिल प्रश्नों का तुरंत उत्तर देते देखना आश्चर्यजनक है. हवा में तेजी से हाथ हिलाकर, वह अपना आंसर बताती है और सभी आंसर सही साबित हुए हैं.