राजधानी रायपुर : शास. दू. ब. महिला महाविद्यालय में छात्राओं के वित्तीय साक्षरता के लिए कार्यशाला का आयोजन…

क्षेत्रीय

शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में छात्राओं के वित्तीय साक्षरता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को वित्तीय जानकारी के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने से आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की जा सकती है । आईक्यूएसी प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल ने छात्राओं को नई तकनीकों के प्रति जागरूक होने और साइबर सुरक्षा हेतु प्रेरित किया । संयोजक समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति शर्मा ने उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम समन्वयक डॉ मधुलिका अग्रवाल ने छात्राओं को कहा कि आप मार्केट और निवेश की जानकारी हासिल करके जल्दी ही आय अर्जन करना प्रारंभ कर सकती हैं ।

कॉरपोरेट ट्रेनर मिस खुशबू नेवरा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सकारात्मक सोच , कुशल हुनर और आत्मविश्वास के साथ आप बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं । शिक्षा के साथ साथ सबको संप्रेषण कौशल भी आना चाहिए , साथ ही लोभ के बजाय पूरी जानकारी के साथ निवेश करना चाहिए । किसी भी कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें खासकर वित्तीय जानकारी । कैरियर काउंसलिंग सेल प्रभारी डॉ शीला श्रीधर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । मंच संचालन डॉ कल्पना मिश्रा ने किया ।

विश्व निवेशक सप्ताह 2023, 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच मनाया जाता है। इसी के तहत निवेश के प्रति छात्राओं की जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ शिप्रा बनर्जी , डॉ रितु मारवाह , डॉ रमा सरोजिनी , श्रीमती किरण देवांगन ने कैरियर काउंसलिंग सेल से सहभागिता की । वाणिज्य की छात्राओं के साथ साथ ,अन्य संकायों की छात्राओं ने भी कार्यक्रम का लाभ लिया ।