विश्व पर्यावरण दिवस 2023: बच्‍चों के लिए पर्यावरण को बचाने के आसान तरीके, आज बता दिए तो संवर जाएगी उनकी जिंदगी

रोचक

संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित, विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य वर्तमान में पर्यावरण के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पहला विश्व पर्यावरण दिवस 1973 में आयोजित किया गया था और तब से प्राथमिक शिक्षकों और उनके छात्रों सहित लाखों लोगों द्वारा विश्व स्तर पर यह दिवस मनाया जाता है।

हर साल 5 जून को वर्ल्‍ड एनवायरमेंट डे मनाया जाता है। 2023 में यह दिन शुक्रवार, 5 जून को पड़ रहा है और यहां हम आपको बता रहे हैं कि बच्‍चों के साथ आप इस दिन को किस तरह सेलिब्रेट कर सकते हैं।

वर्ल्‍ड एनवायरमेंट डे की थीम क्‍या है
हर साल, विशिष्ट पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इन वैश्विक विषयों से निपटने के लिए समाधानों पर चर्चा करने के लिए इस आयोजन की एक अलग थीम होती है। 2023 में, विश्व पर्यावरण दिवस की थीम #BeatPlasticPollution का समाधान खोजने के बारे में है।

बच्‍चों को प्‍लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करें। आप बच्‍चों को क्‍लासरूम और घर पर भी प्‍लास्टिक का इस्‍तेमाल ना करने के लिए उन्‍हें जागरूक और प्रोत्‍साहित करें। इसके अलावा एक ‘नो प्‍लास्टिक मंथ’ भी रखें जिसमें बच्‍चों को प्‍लास्टिक का बिलकुल भी इस्‍तेमाल ना करने के लिए कहा जाए। बच्‍चों को प्‍लास्टिक स्‍टेशनरी में पेन और पेंसिल क जगह रिसाइकिल आइटमों का प्रयोग करने के लिए कहें।

महासागरों को बचाने के तरीके
आप क्‍लास में बच्‍चों को एक प्रोजेक्‍ट दे सकते हैं जिसमें उन्‍हें देश के महासागरों को प्‍लास्टिक से बचाने के तरीके खोजने होंगे। बच्‍चों को कुछ ग्रुप में बांट दें और उनसे प्‍लास्टिक का उपयोग कम करने और महासागरों को इससे बचाने के सुझाव बताने के लिए कहें। यह बच्‍चों के लिए ब्रेन स्‍ट्रॉमिंग एक्टिविटी है जिससे बच्‍चों को काफी कुछ सीखने और अपनी सोच के दायरे को बढ़ाने का मौका मिलेगा।

ईको-पैकेजिंग प्रोजेक्‍ट
बच्‍चों को वर्ल्‍ड एनवायरमेंट डे पर प्‍लास्टिक के नुकसान के बारे में बताने के बार आप उन्‍हें ईको पैकेजिंग प्रोजेक्‍ट दे सकते हैं। इसमें बच्‍चों को सिर्फ नॉन प्‍लास्टिक चीजों से कोई प्रोडक्‍ट बनाने के लिए कहें। इससे आपको बच्‍चों की क्रिएटिविटी देखने को मिलेगी। ये एक्टिविटी बच्‍चों की प्रॉब्‍लम सॉल्विंग और क्रिएटिव स्किल्‍स को डेवलप करने में मदद करेगी।

स्‍कूल की सफाई
अच्‍छे काम का पहला कदम घर से ही शुरू हो, तो और भी अच्‍छा है। आप बच्‍चों को पहले अपना स्‍कूल और फिर क्‍लासरूम साफ और प्‍लास्टिक फ्री रखने के लिए कहें। इस दिन आप बच्‍चें को स्‍कूल साफ करने की एक्टिविटी भी दे सकते हैं। इसके साथ ही बच्‍चों को ये भी बताएं कि स्‍कूल या किसी भी सार्वजनिक जगह पर हानिकारक प्‍लास्टिक फैलाना सही नहीं है और इससे उन्‍हें और बाकी लोगों को परेशानी हो सकती है। इस एक्टिविटी के दौरान छात्रों को दस्‍ताने पहनाएं और कूड़ा उठाने के लिए बायोडिग्रेडेबल बैग का इस्‍तेमाल करें।