देश में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच आज महाराष्ट्र के नागपुर में दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे ने मतदान किया. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. नागपुर की ज्योति आमगे का जन्म 16 दिसंबर को साल 1993 में नागपुर में हुआ था. ज्योति की हाइट महज 2 फुट यानी 63 सेंटीमीटर है. वे दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में जानी जाती हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्हें दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड का बैज भी दिया जा चुका है. ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया नाम की बीमारी है. ये हड्डियों में होने वाली एक बीमारी है. जिसकी वजह से उनकी हाइट नहीं बढ़ पाई. बचपन में ज्योति को कम हाइट की वजह से काफी चिढ़ाया जाता था, लेकिन फिर यही कमजोरी उनकी ताकत बन गई.
ज्योति अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर में रहती हैं. उनके परिवार में मम्मी, पापा, भाई, भाभी हैं. ज्योति शादी नहीं करना चाहती हैं, वे सिंगल ही रहना चाहती हैं. एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि वे हर किसी को दोस्त मानती हैं. वे आजाद रहना चाहती हैं. उन्हें किसी का टोकना पसंद नहीं है. ज्योति फिलहाल एक्टिंग और मॉडलिंग कर रही हैं. वे अमेरिकन हॉरर स्टोरी शो में भी नजर आ चुकी हैं. कोरोना की वजह से उनके कई एक्टिंग प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया था. ज्योति का खुद का यूट्यूब चैनल भी है. वे अक्सर चैनल पर अपनी लाइफ से जुड़ा कोई न कोई वीडियो डालती रहती हैं.
Lok Sabha Election 2024: दुनिया की सबसे छोटे कद वाली महिला ज्योति आमगे ने किया मतदान pic.twitter.com/X6RDfiM0W4
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 19, 2024