विश्व कप के पांच मैचों में यह इंग्लैंड की चौथी हार है। इस हार से इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए, उसकी टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पायी।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बेंगलुरु में किफायती गेंदबाजी की। श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार ने 3 विकेट झटके। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड को विश्व कप में लगातार पांचवें मैच में हार मिली है। श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 1999 में उसे पिछली जीत मिली थी। उसके बाद 2007, 2011, 2015, 2019 और 2023 में हार का सामना करना पड़ा।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद विकेटों का पतन शुरू हो गया। जो रूट तीन रन बनाकर रन आउट हुए। बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर कसून रजिता ने आउट किया। कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका के 23 रन पर ही तेज गेंदबाज विली ने कुसल परेरा (04) और कप्तान कुसल मेंडिस (11) को जल्दी पवेलियन भेज दिया। 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में फंस सकती थी, लेकिन पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।