वर्ल्ड कप 2023 : कोहली बने टॉप स्कोरर, रोहित सिक्सर किंग… पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंचा भारत

खेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारत ने 5वां मैच जीता। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट के अंतर से हराया। इस जीत से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई। वहीं न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर पहुंच गया।

95 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली टॉप रन स्कोरर बन गए। उनके नाम 354 रन हो चुके हैं। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 छक्के हो गए। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर 12 विकेट के साथ टॉप बॉलर हैं।