भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद रोमांचक होता जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की है. टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) पुणे में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.
बांग्लादेशी टीम भी भारत का विजय रथ रोकने में नाकाम रही है. इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. बांग्लादेश के खिलाफ धांसू जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली रहे हैं, जिन्होंने ताबड़तोड़ पारियां खेलीं
मैच में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. किंग कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए.
मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 19 रन और केएल राहुल ने 34 रन बनाए. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय स्टार बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके, जबकि तेज गेंदबाज हसन महमूद ने 1 विकेट लिया.
वनडे करियर में कोहली का यह 48वां शतक रहा, जबकि गिल की 10वीं फिफ्टी रही. वनडे वर्ल्ड कप में गिल का यह पहला अर्धशतक भी है. मगर रोहित और कोहली इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं. कोहली इस वर्ल्ड कप सीजन में इससे पहले 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 (7 चौके) और तंजीद हसन ने 51 (पांच चौके, तीन सिक्स) रन बनाए. वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 और रहीम ने 38 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
BREAKING NEWS | कोहली का शतक, आगे बढ़ा भारत का 'विजयरथ'@preetiddahiya | @therealkapildev | @cricketguru | @GSV1980#ViratKohli #INDvsBAN #TeamIndia #WorldCup23 #WorldCup pic.twitter.com/ilo3aPN7ZX
— ABP News (@ABPNews) October 19, 2023