वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित HPCA स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगा।
दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला होगा। नीदरलैंड को जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली, वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया है। अगर आज साउथ अफ्रीका जीता तो भारत से बेहतर रन रेट के कारण टीम के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है।