डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी 26 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ 16 साल से जीत का इंतजार है। टीम को आखिरी जीत 1999 में मिली थी। तब से दोनों टीमों के बीच चार मैच (2007, 2011, 2015 और 2019) खेले गए और सभी में इंग्लिश टीम को हार का सामना करना पड़ा। यानी आखिरी चार मैच श्रीलंका ने लगातार जीते हैं।
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पांचवां मैच रहेगा। इंग्लैंड को 4 में से केवल एक में जीत और तीन में हार मिली है। दूसरी ओर श्रीलंका को भी चार में से तीन में हार और महज एक में जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 78 वनडे खेले गए हैं। इंग्लैंड को 38 में और श्रीलंका को 36 में जीत मिली। तीन मैच नो रिजल्ट और एक टाई रहा। टूर्नामेंट की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड को 6 में और श्रीलंका को 5 में जीत मिली।
इंग्लैंड : पिछले 5 वनडे में से 1 में जीत मिली। 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच नो रिजल्ट रहा।
श्रीलंका : पिछले 5 में से 4 में हार का सामना करना पड़ा। केवल 1 मैच में जीत मिली है।