वनडे वर्ल्ड कप 2023 : आज दो मुकाबले (डबल हेडर).. AUS vs NZ, BAN vs NED

खेल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दो मुकाबले (डबल हेडर) खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच रहेगा। ऑस्ट्रेलिया को 5 में से तीन में जीत और दो में हार मिली है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को पांच में से चार में जीत और केवल एक मैच में हार मिली है।

हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 1 वनडे खेला गया हैं। वो एक मैच नीदरलैंड जीता था। टूर्नामेंट में दोनों के बीच 1 मैच हुआ। उसमें बांग्लादेश को जीत मिली। यानी दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो वनडे खेले गए है।