शास दू. ब. महिला महाविद्यालय रायपुर में विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया

क्षेत्रीय

बिन पानी, सब सून

प्राचार्य डॉक्टर किरण गजपाल के नेतृत्व एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि मिंज की अध्यक्षता में गृह विज्ञान विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में विश्व खाद्य दिवस का आयोजन किया गया। इस theme : water is life, Water is Food, Leave no one Behind थी

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे छात्राओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए गृह विज्ञान विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि मिंज ने कहा कि भूमिगत जल का अपरिमित दोहन हुआ है एवं खाद्य संबंधी आदतों में भी वृहद स्तर पर परिवर्तन देखे जा रहे है जिसका नतीजा आज यह है कि हमें विश्व के कई देशों में जल की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है तथा खाद्य संबंधी बुरी आदतों के फल स्वरुप सारा विश्व विभिन्न प्रकार की बीमारियों से जूझ रहा है।
प्रतियोगिता के विजेता निम्नलिखित रहे –

प्रथम- काजल ठाकुर
द्वितीय-आरजू वर्मा
तृतीय- प्रिया यादव

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति मिश्रा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रेखा दीवान ने करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से ही पानी को बहुत महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है उन्होंने रहीम का उदाहरण देते हुए कहा की रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून।