वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाए, विकेटकीपर वेरियन का डाइविंग कैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आज बुधवार को मैच का पहला दिन है। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। स्टीव स्मिथ नॉटआउट रहे। ट्रैविस हेड का विकेट गिरते ही लंच शुरू हो गया। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने 2-2 विकेट लिए। ओपनर उस्मान ख्वाजा शून्य और कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को कगिसो रबाडा ने कैच आउट करा दिया। फिर मार्को यानसन ने मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड को विकेटकीपर काइल वेरियन के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने 17, हेड ने 11 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के पास लगातार दूसरा WTC टाइटल जीतने का मौका है। टीम ने 2023 में भारत को हराकर खिताब जीता था। वहीं साउथ अफ्रीका जीती तो टीम WTC फाइनल जीतने वाली तीसरी टीम बनेगी। उनसे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टाइटल जीता है। टीम इंडिया 2 बार रनर-अप रही है।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम ने पहले सेशन में 4 विकेट गंवा दिए। टीम ने 67 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17, ट्रैविस हेड 11 और कैमरन ग्रीन 4 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर उस्मान ख्वाजा 20 गेंदें खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल सके। साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने 2-2 विकेट लिए। यानसन ने 24वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लिया, इसी के साथ लंच भी घोषित कर दिया गया। स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।