विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन में गुजरात जायंट्स ने पहली जीत दर्ज की। रविवार को टीम ने यूपी वॉरियर्ज को 6 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में गुजरात ने बॉलिंग चुनी। यूपी ने 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गुजरात ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। गुजरात के लिए प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट लिए। डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट मिले। बैटिंग में कप्तान गार्डनर ने फिफ्टी लगाई। डॉटिन 33 और हरलीन देओल 34 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। यूपी से सोफी एक्लेस्टन ने 2 विकेट लिए। यूपी से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सकीं टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी यूपी वॉरियर्ज ने 3 ओवर के अंदर 2 विकेट गंवा दिए। किरण नवगिरे 15 और वृंदा दिनेश 6 रन बनाकर आउट हो गईं। उमा छेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने फिर 51 रन की पार्टनरशिप की। उमा 24 रन बनाकर आउट हुईं। यूपी से फिर प्रिया मिश्रा ने 11वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ताहलिया मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेज दिया। प्रिया ने 3 विकेट लिए। दीप्ति 39 रन बनाकर आउट हुईं। उनके विकेट के बाद टीम 3 विकेट खोकर 42 रन ही बना सकी।
यूपी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए। गुजरात से एश्ले गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन ने 2-2 विकेट लिए। काशवी गौतम को भी 1 विकेट मिला, वहीं एक बैटर रनआउट भी हुईं।