राहुल गांधी की सभा में राष्ट्रगान की जगह बजा गलत सांग, बीजेपी ने साधा निशाना…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक सभा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस सभा में राहुल गांधी राष्ट्रगान के लिए सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाते हैं, तभी राष्ट्रगान की जगह गलत गाना बजने लगता है। राहुल की मौजूदगी में राष्ट्रगान की जगह कुछ देर तक ये अजीब धुन बजती रहती है और मंच से फिर अनाउंस किया जाता है कि राष्ट्रगान बजाएं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहुल की जमकर किरकिरी हो रही है।

कहां का है ये मामला?

ये वीडियो महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है। कार्यक्रम में राहुल खुद मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास जाकर माइक पर कहते हैं, ‘अब राष्ट्रगीत’। इसके बाद वे मंच के बीच में जाकर सावधान होकर खड़े हो जाते हैं, पर कुछ और ही धुन बजने लगती है। राष्ट्रगान की जगह गलत गाना बजने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल और कांग्रेस की आलोचना करना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता नितेश राणे ने भी इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘पप्पू का कॉमेडी सर्कस’। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर जमकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।