दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया है. मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने दो महीने पहले ही बेटी को जन्म दिया था. मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे. इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं. ध्यान रखना. आपकी पूर्व पत्नी.
#Dubai royal Sheikha Mahra bint Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum shocked her fans after announcing her #Divorce on #socialmedia last night.
In an Instagram announcement on Tuesday, Sheikha Mahra declared her divorce, repeating it three times in the traditional manner… pic.twitter.com/uArBdc8dSf
— Khaleej Times (@khaleejtimes) July 17, 2024
1994 में जन्मीं माहरा ने दुबई के एमबीआर स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से ग्रेजुएट की है। शेख माहरा का खुद का बिजनेस है और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस्लामिक दुनिया में उनकी चर्चा होती रहती है। माहरा ने अपने पति के साथ जितने फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे, वे सभी डिलीट कर दिए हैं। माना जा रहा है कि पति की दूसरी पत्नियों में रुचि के चलते वे नाराज थीं। इसी कारण उन्होंने तलाक दिया है।