पीएम मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा घोटाला, शराब घोटाला, शीशमहल का जिक्र किया। साथ ही यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोपों का भी जवाब दिया। पीएम ने कहा- दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए। क्या हरियाणा के लोग अपने बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं क्या। हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे सारे जज, जस्टिस, सम्मानित सदस्य पीते हैं। आपका प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा ने जहर दिया होगा। क्या बात करते हो। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. इनकी बेशर्मी देखिए कि ये हरियाणा के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. इन्हें यमुना की सफाई नहीं करनी है लेकिन इस तरह के बयान से इनका चौंकाना वाला चरित्र सामने आता है. ये बेशर्मी है, बेईमानी है और बदनीयती है प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग दिल्लीवालों को पानी के लिए तरसाना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि हमारे पूर्वांचली साथी हर साल गंदगी में छठी मईया की पूजा करें. अपने राजनीतिक स्वार्थ में आप-दा वालों ने एक और घोर पाप किया है. इनका पाप कभी माफ नहीं हो सकता है. इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. भले आपका ईकोसिस्टम आपके इस पाप को ढकने की कोशिश करे लेकिन दिल्ली नहीं भूल सकती. हरियाणा का एक-एक बच्चा नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से आप-दा वाले बौखला गए हैं. हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं क्या? क्या हरियाणा वालों के परिवार बाल-बच्चे दिल्ली में नहीं रहते क्या? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं? हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है. पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है. हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे सारे न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सभी पीते हैं. क्या जजों को मारने के लिए जहर देंगे? क्या बोल रहे हो? क्या देश के न्ययााधीशों को मारने का षडयंत्र चल रहा है?
पीएम मोदी ने कहा कि पांच फरवरी को आप-दा जाएगी और बीजेपी आएगी. पीएम ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि मुझे एक मौका दीजिए. मैं अपने परिवार की तरह आपका ध्यान रखूंगा.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से आपदा वाले घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं?… दिल्ली का हर निवासी हरियाणा द्वारा भेजा गया वही पानी पीता है।… pic.twitter.com/gBziGDv9Er
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
उन्होंने महाकुंभ के हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि मैं इस घटना से व्यथित हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. कुछ पुण्यात्माओं को खोना दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है. मैं इस मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार के संपर्क में हूं. इस घटना की वजह से स्नान की प्रक्रिया को कुछ घंटों के लिए रोका गया लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो गया है और अब सब ठीक है.