दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 207.55 मीटर पर पहुंच गया है जो कि पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा है. दिल्ली में यमुना ने वर्ष 1978 के 207.49 मीटर के अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लगातार बढ़ रहे पानी की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई.
बढ़ते जलस्तर से शहर में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.