बारिश और बर्फबारी की वजह से बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा श्रीनगर गढ़वाल में रोकी गई

राष्ट्रीय

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी प्रशासन के साथ ही यात्रियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। यहां मौसम तीर्थयात्रियों की कड़ी परीक्षा ले रहा है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ब्रदीनाथ और केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी और बारिश हुई, जिसके बाद एहतियातन चार धाम यात्रा को रोक दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को श्रीनगर में रोका गया है।

पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया, बद्रीनाथ और केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी और भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को श्रीनगर गढ़वाल में रोक दिया गया है. यात्रियों से मौसम साफ होने तक श्रीनगर में रहने की अपील की जा रही है।

IMD ने जारी किया है अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां केदारनाथ और बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी और बारिश के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक मई से चार मई तक मौसम खराब रहेगा। सोमवार को भी केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई, जिस कारण यहां ठंड बढ़ गई है। वहीं बर्फ के कारण रास्ते बंद होने के डर पहले ही यात्रियों को श्रीनगर में रोक दिया गया है। यात्रियों से लगातार मौसम सही होने तक आगे न जाने की अपील की जा रही है।

25 और 27 को खुले थे कपाट
बता दें, केदरानाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे। इसके बाद से यहां रुक-रुककर बारिश का और बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे लैंड स्लाइट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर में यात्रियों के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यात्रियों को यहां किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।